दिल्ली हिंसा : आईबी आफिसर की हत्या में हसीन कुरैशी गिरफ्तार

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


नई दिल्ली । दिल्ली हिंसा के दौरान आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा की हत्या के आरोप में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने हसीन कुरैशी नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक उसने स्वीकार किया है कि उसने चांद बाग पुलिया पर अंकित के शरीर पर चाकू से वार किया था। उसने बताया है कि उस दिन किस तरह अंकित शर्मा की हत्या करके उसे नाले में फेंक दिया गया था।


कुरैशी को स्पेशल सेल ने गुरुवार को गिरफ्तार किया। उसने पुलिस को बताया है कि उस दिन वह मौके पर अपने दोस्त समीर के साथ मौजूद था। करीब 2 बजे उनसने देखा कि इलाके में हिंसा शुरू हो गई तो वे भी शामिल हो गए। भीड़ में शामिल होकर वह भी दूसरे समुदाय के लोगों के घरों पर पत्थर फेंकने लगा। इस बीच कुरैशी ने वहां मिठाई की दुकान के पास पड़ा चाकू उठा लिया और आम आदमी पार्टी से निलंबित किए गए पार्षद ताहिर हुसैन के घर के बाहर खड़ा हो गया। हुसैन और उसके भाई शाह आलम को शर्मा की हत्या की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।


पुलिस पूछताछ में कुरैशी ने बताया कि वहां कुछ देर घूमने के बाद उसने देखा कि 20-30 लोग एक शख्स को पुलिस से घसीटकर इस तरफ ला रहे थे। कुरैशी ने दावा किया है कि वह उस शख्स की पहचान से वाकिफ नहीं था। उसने देखा कि भीड़ उसे लाठी, पत्थर और दूसरी चीजों से निर्दयता से मार रही थी। इस दौरान कुरैशी ने भी अंकित पर चाकू से तीन वार किए और लात मारी। उसने पुलिस को बताया कि कुछ देर तक अंकित के शरीर में हरकत नहीं देखने के बाद उन्होंने उसे नाले में फेंक दिया ।
       ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर