डीएम बने स्काउट भवन के अध्यक्ष : वकीलों ने जताई खुशी
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
बस्ती। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था,दौलतराम स्काउट भवन , गाँधी नगर , बस्ती के जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के अध्यक्ष बनने पर दौलत राम अस्थाना द्वारा प्रदत्त बिल्डिंग के सिविल बार एसोसिएशन लाइब्रेरी में अधिवक्ता गण ने एक दूसरे को मिठाई खिला करके अपनी खुशी व्यक्त किया ।
उल्लेखनीय है कि दौलतराम अस्थाना द्वारा कई बिल्डिंगें जनहित के कार्य हेतु दान की गई थी जिनमें दौलत राम स्काउट भवन गाँधी नगर भी शामिल है, जिलाधिकारी के अध्यक्ष बनने से उसका बेहतर संरक्षण और विकास होगा।
इस अवसर पर सिविल बार एसोसिएशन बस्ती के महामन्त्रीं अविनाश कुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभाकर मिश्र पूर्व महामंत्री प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव,मस्तराम शुक्ल ,पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अधिवक्ता रवि प्रताप सिंह यशोदा नंद शुक्ल अनिल दत्त चतुर्वेदी,परमात्मा प्रसाद चौधरी, पी०के० सिंह, अशोक कुमार पाण्डेय, गोविन्द साहू, वंशीधर पाण्डेय, अनिल चन्द त्रिपाठी, बिनय कुमार चतुर्वेदी, परशुराम यादव सहित अन्य बहुत से अधिवक्ता उपस्थित रहे ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628