दाल - भात परिवार ने कोरोना राहत में दिए एक लाख

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
         (आर.के.पाण्डेय)
प्रयागराज / गाजीपुर, 27 मार्च 2020। प्रयागराज में संगम तट पर अनवरत प्रतिदिन हजारों लोगों को निःशुल्क भरपेट भोजन कराकर अन्न क्षेत्र चलाने वाले भईया जी का दाल-भात परिवार के सक्रिय सदस्य व गाजीपुर निवासी वरिष्ठ समाजसेवी यशवंत सिंह ने कोरोना आपदा के समय प्रधानमंत्री राहत कोष में रुपये एक लाख का दान दिया है। 



  बता दें कि भईया जी का दाल-भात परिवार के वरिष्ठ समाजसेवी यशवंत सिंह ने प्रधानमंत्री राहत कोष में रुपये एक लाख का दान दिया । इस अवसर पर यशवंत सिंह ने कहा कि दुःख है व हर्ष का विषय भी कि त्रिवेणी का तट,आदरणीय गुड्डु मिश्र जी व हम माघ मेला में 20 जनवरी 2018 को रात लगभग 12 बजे भूखमुक्त भारत का संकल्प माँ काली की प्रेरणा व अनगिनत अपने सुभेक्षुओ के आशीर्वाद स्वरूप लिया गया था ।   



आज संकट व महामारी के संक्रमण स्वरूप सम्पूर्ण विश्व पहले भूख शांति के लिए अपने सामर्थ्य के अनुसार लग पड़ा है, चाहे सरकार,समाज,सहकार व संवेदनशील सांगठनिक संरचना के लोग हो। आशा है हम वर्तमान समस्या से निजात पाएंगे व कोरोना को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे।
       'भूखमुक्त भारत का संकल्प'
भूखमुक्त भारत संकल्प के अब तक दो आयाम हैं - एक "भईया जी का दाल भात" परिवार प्रयागराज व दूसरा "बाबा की चाह" परिवार बलिया , वाराणसी के लगभग 500 कार्यकर्ता पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में लोगों की भलाई एवं सेवा कार्य मे अपनी शक्ति व सामर्थ्य के अनुसार सेवा प्रदान कर रहे है। यशवंत सिंह ने लोगों से विनम्र प्रार्थना किया है कि वे अपनी श्रद्धा व भक्ति भर एक मुट्ठी अन्न व पांच पैसे का उन्हें सहयोग दे कर उत्साह बढाएं व मानवता की सच्ची सेवा के प्रति प्रेरित करे। इस कड़ी में सुधीर उपाध्याय (गोपाल उपाध्याय) "बाबा की चाह" परिवार ने अपने व्यक्तिगत बचत से एक लाख रुपये प्रधान मंत्री राहत कोष में दिया। इनका अनुसरण करते हुए "भईया जी का दाल भात" परिवार के छोटे से सदस्य के नाते एक लाख रुपये की तुक्ष राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में प्रदान कर रहा हूँ साथ ही सभी से भी विनम्र सहयोग की अपेक्षा है।
         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार