चिकित्सक से लेकर वार्डब्वॉय तक होंगे प्रशिक्षित

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
कोरोना से बचाव : जिला स्तरीय व ग्रामीण अस्पताल के स्टॉफ को भी दिया जाएगा प्रशिक्षण स्वच्छता, सैनेटाइजेशन व सैम्पल लेने की बताई जाएगी विधि


बस्ती (उ.प्र.) । स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत चिकित्सक से लेकर वार्ड ब्वॉय तक को कोरोना वॉयरस से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण की जिम्मेदारी जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. नवल वर्मा व सीएचसी कुदरहा में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. आफताब रजा को सौंपी गई है। प्रशिक्षण में स्वच्छता, सैनेटाइजेशन व कोरोना के मरीजों का सुरक्षित तरीके से सैम्पल लेने का तरीका बताया जाएगा। कोरोना से बचाव के लिए एहतियातन व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। 
एसीएमओ आईडीएसपी डॉ. सीएल कन्नौजिया ने बताया कि प्रथम चरण में सीएचसी मुंडेरवा के स्टॉफ को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से अन्य अस्पताल के कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए शासन स्तर से निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में पहली बार चिकित्सक, नर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ, वार्डब्वॉय तक को शामिल किया गया है। किसी भी मरीज का इलाज करने से पहले जो पीपीई किट पहनी जाती है, उसे पहनने से पहले, उतारते समय व उतारने के बाद क्या-क्या सावधानियां बरती जानी चाहिए। इसके अलावा इलाज किस तरह से किया जाएगा, इसकी जानकारी दी जाएगी। आइसोलेशन वार्ड को किस तरह सैनेटाइज किया जाएगा, इसकी जानकारी स्टॉफ को दी जाएगी। 
उन्होंने बताया कि इस समय जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में ही मरीजों का सैम्पल लेने की व्यवस्था है। जरूरत पड़ने पर अन्य अस्पतालों में भी यह व्यवस्था कराई जाएगी। सैम्पल लेने वाले स्टॉफ को क्या-क्या सावधानियां बरतनी है, इस बारे में भी प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना वॉयरस से निपटने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां कर रहा है, यह प्रशिक्षण उसी का हिस्सा है। 
      ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर