भड़काऊ पोस्ट मामले में योगेन्द्र गिरफ्तार

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


लखनऊ । फेसबुक पर एक समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए भड़काऊ शब्दों का इस्तेमाल करने वाले युवक को राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार आरोपी से एक एयरगन, दो एयर पिस्टल और जिस मोबाइल फोन से यह भड़काऊ वीडियो बनाया गया था, उसे भी बरामद किया गया है ।



रविवार को लखनऊ के एक युवक का भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था । यह वीडियो फेसबुक अकाउंट पर डाला गया था । वीडियो डालने वाले की पहचान ठाकुरगंज मिश्री बगिया निवासी योगेंद्र सिंह चौहान के तौर पर हुई थी । इस वीडियो में आरोपी युवक योगेंद्र एक समुदाय विशेष के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए राइफल और पिस्टल से फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा था । युवक के हाथ में राइफल और कमर में दोनों तरफ पिस्टल लगी हुई दिख रही थी ।


वीडियो वायरल होते ही लखनऊ पुलिस कमिश्नरी की सोशल मीडिया सेल ने इसका संज्ञान लिया । एडीसीपी पश्चिमी विकास चंद्र त्रिपाठी के मुताबिक सोशल मीडिया अकाउंट से ही आरोपी योगेंद्र की पहचान हो गई थी । एडीसीपी के मुताबिक, ठाकुरगंज थाने के चौकी इंचार्ज संजय द्विवेदी ने आरोपी योगेंद्र के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करा कर गिरफ्तार कर लिया है।
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस्ती मण्डल के तीनों जिलों के निकायों के वार्डों की आरक्षण सूची

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार