बेटी के कोरोना पाजिटिव होने पर पत्रकार क्वरंटाईन

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
भोपाल । मध्य प्रदेश सीएम पद से इस्तीफा देने से पहले कमलनाथ ने भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। बतौर सीएम कमलनाथ की आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस थी। अब खबर आयी है कि उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल सभी पत्रकार क्वारंटाइन (एकांतवास) में जाएंगे। दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल एक पत्रकार की बेटी को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है।
ऐसे में एहतियातन सभी पत्रकारों को क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जिस पत्रकार की बेटी में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया था, अब उनका भी कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है।
इसके साथ ही प्रशासन अब उन नेताओं की भी लिस्ट बना रहा है, जो उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे। चूंकि कोरोना वायरस के फैलने में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन सबसे बड़ी वजह है। यही वजह है कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद अन्य लोगों के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका है। एहतियातन प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद सभी पत्रकारों का टेस्ट किया जा रहा है और फिलहाल उन्हें क्वारेंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं।
      ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए : - tarkeshwartimes.page 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर