बेसिक स्कूलों की परीक्षाएं निरस्त : प्रोन्नत किये जाएंगे बच्चे

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


             ( बृजवासी शुक्ल )
लखनऊ । प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को देखते हुए बेसिक शिक्षा की परीक्षाओं को निरस्त कर छात्र छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोन्नत किये जाने का आदेश दिया है ।
     उक्त सम्बन्ध में अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा बेसिक शिक्षा अनुभाग - 5 को भेजे पत्र में कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत शासन के पत्र सं.229 / 68 - 5 -2020 दि. तेरह मार्च 2020 द्वारा कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालय  (निजी विद्यालयों सहित) बाईस मार्च 2020 तक बन्द रखने एवं परिषदीय विद्यालयों में पूर्व निर्धारित परीक्षा तिथियों  (16 से 23 मार्च के मध्य) के स्थान पर 23 से 28 मार्च के मध्य कराये जाने के निर्देश दिये गये थे ।
     आदेश की प्रति बेसिक शिक्षा निदेशक उप्र. लखनऊ एवं सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज उप्र. को भेजे पत्र में कहा गया है कि सम्यक विचारोपरांत शासन द्वारा एक से आठ तक के सभी सरकारी व प्राईवेट विद्यालयों को दो अप्रैल 2020 तक बन्द करने का निर्णय लिया गया है ।    पत्र में कहा गया है कि एतदद्वारा बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों की 23 से 28 मार्च के मध्य होने वाली परीक्षाएं निरस्त करते हुए सभी छात्र - छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोन्नत किये जाने की अनुमति प्रदान की जाती है । इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है ।
         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर