बस्ती में दूसरा कोरोना संदिग्ध : प्रशासन एलर्ट

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
                  (सर्वेश ओझा)


 बस्ती  (उ.प्र. ) । बस्ती में आज एक और कोरोना के संदिग्ध मरीज मिलने की सूचना से हड़कम्प मच गया ।  इसके पहले एक संदिग्ध कोरोना मरीज को जिले में आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है । उसकी जांच के लिए नमूने लेकर भेजे गये हैं ।
    दुनिया में आज तक की सबसे बड़ी महामारी के रूप में पांव पसारे कोरोना से हर कोई दहशत है । इसी में बस्ती में संदिग्ध कोरोना मरीजों की संख्या दो हो गयी है । दोनों जिले के दुबौलिया क्षेत्र से हैं । डाक्टरों की टीम गांव में भेज दी गयी है । जो मामले की जांच पड़ताल कर रही है ।  बता दें कि दुबौलिया  क्षेत्र के हरिवंशपुर बुजुर्ग गांव के बिस्मिल्लाह दुबई से बस्ती आये । बुखार और खांसी से पीड़ित बिस्मिल्लाह बस्ती शहर में प्राईवेट डाॅ0 के पास कोरोना की आशंका में जांच कराने पहुंचे । कोरोना की आशंका को देखते हुए  इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गई । जिला प्रशासन ने आनन फानन में चिकित्सकों की टीम को मौके पर भेजा और जरूरी जानकारियां जुटाईं । दोनों मरीजों को कैली के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है । डिप्टी सीएमओ डाॅ0 सीएल कन्नौजिया ने बताया कि चिकित्सकों का दल हर समय तैयार है । मरीजों के ब्लड सेम्पल लखनऊ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है । जांच के रिपोर्ट आने तक उस को आइसुलेशन वार्ड में रखा जाएगा । डाॅ0 कन्नौजिया ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद पाजिटिव पाये जाने पर ही कोरोना वायरस की पुष्टि होसकती है ।
        ➖    ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर