बस्ती-अयोध्या सीमा विवाद खत्म होने के बाद 10 करोड़ का पुल बनना शुरू

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती  (उ.प्र.) । बस्ती और अयोध्या जिलों के बीच सरयू की धारा मुड़ने से बदले भौगोलिक स्थिति से उपजा तीन दशक पुराना सीमा विवाद फरवरी के अन्त में समाप्त होने के बाद आज दस करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का निर्माण भी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीना ने शुरू करा दिया । कुछ विवाद के कारण इस पुल निर्माण में भी बाधा आ रही थी ।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा के नेतृत्व में बस्ती की टीम ने अयोध्या की टीम को साझा कर 28 फरवरी को सीमांकन किया था। आज पुल निर्माण शुुरू होने का वीडियो देखने के लिए ब्लू लिंक को क्लिक करें: - https://youtu.be/JSmJZ1T22Nc जिसके बाद सरयू के उस पार स्थित माझा किताअव्वल गांव से लेकर सीतारामपुर माझा तक के बीच सीमा पर कुल छह पत्थर गाड़े गए थे। बता दें कि बालू खनन के लिए पट्टा आवंटन तथा खदान के स्थान को लेकर करीब तीन दशक से दोनों जिलों के बीच विवाद बना हुआ था । कई बार अयोध्या प्रशासन द्वारा नीलाम किए गए खनन स्थलों पर बस्ती ने दावा किया तो बस्ती प्रशासन के निर्णय के विरुद्ध अयोध्या प्रशासन को सामने आना पड़ा। इसके बीच पिसते जिले के मड़ना माझा, माझा किताअव्वल, दलपतपुर, सीतारामपुर माझा, माझा बरहटा, माझा कशीपुर, माझा तिरहा जैसे दर्जनों राजस्व गांवों के लोगों को बाढ़ आदि की दैवीय आपदा में मदद के लिए भी परेशान होना पड़ता था। नदी के दक्षिण राहत पहुंचा पाना बस्ती प्रशासन के लिए चुनौती बना था तो अयोध्या प्रशासन इन्हें अपना नागरिक न मानते हुए मदद से किनारा कस लेता था। अब जबकि अयोध्या को तीर्थ क्षेत्र घोषित कर वैश्विक पटल पर स्थापित करने की कवायद शुरू हो गई है, तो दोनों जिलों की संयुक्त टीमें सीमा विवाद के निस्तारण में लग गई थीं। सीमा पर कुल छह माइलस्टोन लगा कर विवाद का समाधान करा दिया गया है।


 सीमांकन के उपरांत सात वर्षों से विवाद के कारण रुके हुए जिले के सबसे बड़े पुल (200 मीटर, लगभग 10 करोड़) का आज सभी पक्षों को समझा बुझा कर निर्माण कार्य फिर से शुरू करवाया गया। इस पुल एवम् अप्रोच रोड के बन जाने से दूरदराज के क्षेत्र जैसे की माझा कित्ता अव्वल की कनेक्टिविटी में बेहद सुधार होने की सम्भावना है।
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर