बाईस मार्च को जनता कर्फ्यू @ कोरोना
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
(ऋषभ शुक्ल)
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि कोरोना से निपटने के लिए संकल्प और संयम से काम लें । सार्वजनिक स्थानों पर जाने से परहेज करें । साठ साल से अधिक के लोग कम से कम पन्द्रह दिन घर में ही रहें । प्रधानमंत्री ने रविवार को जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की है ।
नरेन्द्र मोदी आज रात आठ बजे राष्ट्र को सम्बोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि कोरोना नामक वैश्विक महामारी के प्रति दुनिया को यह भी बताना है कि भारत कितना तैयार है । उन्होंने कहा कि इस भ्रम में न रहें कि कुछ नहीं होगा । देश ऐसे सभी छोटे बड़े संगठनों का कृतज्ञ है , जो ऐसी परिस्थिति में कोरोना से बचाव के लिए लगातार काम कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि इस समय विश्व संकट में है । इसे नजर अंदाज न करें । उन्होंने कहा कि रूटीन चेकप के लिए अस्पताल जाने से परहेज करें । ऐसी कोई सर्जरी जिसके लिए डाॅक्टर ने कोई तिथि नहीं दी हो , तो न करायें । आर्थिक स्तर पर निपटने के लिए COVID - 19 smart Economy Task Force (कोविड - 19 स्मार्ट इकोनोमी टास्क फोर्स) का गठन किया गया है । जिससे आपदा की इस घड़ी में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जनता कर्फ्यू रविवार बाईस मार्च को सात बजे प्रातः से नौ बजे रात तक अपने घरों से बाहर न निकलें । लेकिन शाम पांच बजे पांच मिनट तक घण्टी बजाकर , ताली बजाकर और थाली बजाकर उन लोगों का अभिवादन व धन्यवाद करें, जो ऐसे वक्त में हमारा सहयोग और सेवा कर रहे हैं । जनता कर्फ्यू की सफलता यह तय करेगी कि हम कितने सजग और एक हैं ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : -9450557628