आशाएं कोरोना प्रशिक्षित : डाॅ. फखरेयार

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
बस्ती  (उ.प्र.) । कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जहाँ पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है वहीं अपने बस्ती जनपद में कोई पाजिटिव नहीं है । अलबत्ता यह जरूर है कि बचाव के दृष्टिगत सभी की जिम्मेदारियां बढ़ने के साथ साथ आशा बहू और ग्राम प्रधान की भी जिम्मेदारियां बढ़ गयी हैं ।



 बड़ी संख्या में लोग महानगरों से गांवों में आ रहे हैं, ऐसे में आशा कार्यकत्री व ग्राम प्रधान की भूमिका बढ़ गई है। एसीएमओ डॉ. फखरेयार हुसैन ने बताया कि सभी आशा को कोरोना के संबंध में प्रशिक्षित किया जा चुका है। वह बाहर से आने वाले लोगों के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ करेगी। जरूरत पड़ने पर सूचना अस्पताल को देंगी । उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले सभी लोगों को खुद ही दो सप्ताह के लिए अलग-थलग रहना चाहिए। ग्राम प्रधान की भी भूमिका इस समय महत्वपूर्ण है। बाहर से आने वालों पर नजर रखने से लेकर उन्हें निश्चित समय तक घर में रहने की सलाह प्रधान द्वारा दिया जाना रोग की रोकथाम में कारगर साबित होगा। 
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार