आलू टमाटर के दाम हुए दोगुने

कानपुर । लॉकडाउन होने से सड़कों पर भले ही कर्फ्यू सा नजारा हो पर घरों में बंद लोग परेशान हो गए हैं। बुधवार को चौतरफा खाद्य सामग्री की कालाबाजारी शुरू हो गई। 20 रुपए में किलो वाला आलू 40-50 रुपए में बिक रहा है। मुनाफाखोर 40 से 60 रुपए में आटा बेच रहे हैं। टमाटर के रेट 60 रुपए किलो पहुंच गए हैं। दुकानों से ब्रेड गायब हो गई है। दाल-चावल की कीमतें भी आसमान पर पहुंच गईं। सब्जी और किराना की जो दुकानें सुबह खुलीं, वहां खरीदारों की लंबी कतारें लग गईं। इस बीच डीएम डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी के सामने आटा खत्म होने की शिकायत आई तो उन्होंने तत्काल फ्लोर मिल संचालकों की बैठक बुला ली। आश्वासन दिया कि आटे की कमी नहीं होगी।


बुधवार सुबह से ही शहर में जरूरी सामानों को लेकर मारामारी शुरू हो गई। किराना और दूध की दुकानों में सामान लेने की होड़ लग गई। मुनाफाखोरों इसका फायदा उठाने से नहीं चूके और दुकानों में कालाबाजारी शुरू हो गई। देखते ही देखते सब्जियों के भाव दोगुने दाम पर पहुंच गए। कई दुकानें खुली ही नहीं। पूछने पर मालूम पड़ा कि स्टॉक खत्म हो गया है। एक-एक किलो आटा खरीदने के लिए लोग कई-कई बार दुकानों के चक्कर काटते रहे। बादशाहीनाका बाजार में आटा 60 रुपए किलो बिकने की शिकायत कलक्ट्रेट पहुंची तो डीएम ने वहां जाकर जांच करने के निर्देश दिए। टीम वहां पहुंची तब तक संबंधित दुकान ही बंद हो गई। ब्रेड का कहीं भी अता-पता नहीं था।
          ➖   ➖   ➖  ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत