आगरा में 6 संदिग्ध कोरोना मरीज : सेंपल दिल्ली भेजा

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
लखनऊ । दिल्ली में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद इस महामारी ने उत्तर प्रदेश में दस्तक दे दी है ।  सूबे के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह बताया कि आगरा के रहने वाले 6 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं । इन सभी का सैंपल पहले पुणे स्थित नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजा गया था । इसके बाद इसे दिल्ली के नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल लैबोरेटरी भेजा गया है ।



स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि अभी तक उत्तर प्रदेश में 6 संदिग्ध पाए गए हैं । प्रभावित परिवार के 23 लोगों के सैंपल को भी पुणे जांच के लिए भेजा गया है । आगरा के इन्फेक्टेड लोगों और उनके परिवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में शिफ्ट किया गया है । स्वास्थ्य मंत्री ने कहा हम एयरपोर्ट और नेपाल के रास्ते पर भी नजर रख रहे हैं । चीफ सेक्रेटरी के साथ मंगलवार शाम को हाई पावर कमेटी की बैठक भी होगी । उन्‍होंने लोगों से अपील किया है कि वे अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान ना दें । आगरा के जिस परिवार में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया, उनको केंद्र सरकार के आग्रह पर सफदरगंज अस्पताल शिफ्ट किया गया है ।
दरअसल, जिन 6 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं, वे लोग वही हैं जो नई दिल्ली में कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए गए मरीज के संपर्क में आए थे । इन्हें हाई वायरल फीवर डिटेक्ट होने के बाद आइसोलेशन में रखा गया था । इनका सैंपल जांच के लिए पुणे भेजा गया था. संक्रमित शख्‍स इटली से आया था ।
       हेल्‍पलाइन नंबर जारी
इस बीच, उत्‍तर प्रदेश ने हेल्‍पलाइन नंबर जारी किया है, ताकि लोग स्‍टेट हेडक्‍वार्टर में फोन कर कोरोना वायरस को लेकर अपनी शंकाओं का समाधान कर सकें । कोई थी व्‍यक्ति प्रदेश सरकार द्वारा जारी 18001805145 नंबर पर फोन कर इसके बारे में जानकारी ले सकता है ।
        ➖  ➖  ➖  ➖  ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार