89 क्रय केन्द्रों पर होगी गेहूं खरीद

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती (सू.वि.उप्र.) । रबी विपणन वर्ष 2020 - 21 में समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत जिले में कुल 89 क्रय केन्द्रों पर गेहॅू खरीद की जायेगी। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि इसके लिए किसानों को खाद्य विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। 
उन्होने बताया कि 01 अप्रैल से 15 जून 2020 तक गेहूॅ खरीद के लिए खाद्य विभाग के 14, पीसीएफ के 64 एवं भारतीय खाद्य निगम के 01 तथा पीसीयू के 10 कुल 89 केन्द्रों पर गेहॅू खरीद की जायेंगी। किसान किसी भी सहज जन सुविधा केन्द्र, साइबर कैफे या स्वयं से पोर्टल पर रजिस्टेªशन करा सकेंगे। इस वर्ष ओटीपी आधारित पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है।
उन्होने किसानों से अपील किया है कि वे अपने वर्तमान मोबाइल नम्बर ही अंकित कराये, जिससे एसएमएस द्वारा प्रेषित ओटीपी को भरकर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर सके। पंजीकरण के लिए कम्प्यूटराइज्ड खतौनी, फोटोयुक्त पहचान पत्र, बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की फोटोकापी एवं आधार कार्ड अनिवार्य है। 
उन्होने बताया कि किसान अपनी कम्प्यूटराइज्ड खतौनी का खाता संख्या पंजीकरण में दर्ज कर अपने कुल रकवे एवं बोये गये नये गेहॅू के रकवे को अंकित करेंगे तथा अपनी हिस्सेदारी की सही-सही घोषण पंजीकरण में करेंगे। उन्होने कहा कि किसान अपना बैंक खाता सीबीएस बैंक में ही खुलवाये तथा आईएफएससी कोड भरने में विशेष सावधानी बरते। शीघ्र भुगतान प्राप्त करने के लिए किसान अपने एकल बैंक खाते का नम्बर ही दे।
उन्होने बताया कि गेहॅू का समर्थन मूल्य 1925 रूपया प्रति कुन्तल है। किसान बन्धु किसी प्रकार की सहायता के लिए खाद्य विभाग के टोल फी नम्बर 1800-1800-150 पर सम्पर्क करे। साथ ही वे जिला खाद्य विपणन अधिकारी, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या ब्लाक के विपणन निरीक्षक से सम्पर्क कर सकते है। 
          -  -  -  -  -  -  -  -  -  -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस्ती : दवा व्यवसाई की पत्नी का अपहरण

अस्पताल मालिक ने रिसेप्शनिस्ट से किया रेप, एफआईआर दर्ज, आरोपी फरार

बस्ती मण्डल के तीनों जिलों के निकायों के वार्डों की आरक्षण सूची