युवाओं को रोजगार दो : DYFI

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती (उ.प्र.)। भारत की जनवादी नौजवान सभा (DYFI)  उत्तर प्रदेश राज्य कमेटी द्वारा अमर शहीद चंद्र शेखर आज़ाद के शहादत दिवस पर बेहतर भारत के निर्माण के लिए " युवाओं को रोजगार दो" के नारे के साथ प्रेस क्लब में चंद्रशेखर आज़ाद के चित्र पर माल्यार्पण करके शुरू किया गया।
 कार्यक्रम की शुरुआत में संगठन का झंडारोहण राष्ट्रीय संयुक्त सचिव साथी राधे श्याम वर्मा ने फहराया। इसके बाद प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने आये युवाओ ने शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस गगन भेदी नारे "ए शहीद तेरे अरमानो को मंजिल तक पहुचायेंगे",देश के लिए शहीद हुए तमाम क्रान्तिकारियो को लाल सलाम ,सबको शिक्षा सबको काम के नारे लगाये। 
दूसरे चरण में प्रेस क्लब सभागार में खुले सत्र का उदघाटन करते हुए जनौस के पूर्व राज्य संयुक्त सचिव कामरेड के के तिवारी ने कहा कि देश के युवाओं का सबसे बड़ा संगठन है।इस संगठन से जुड़कर शिक्षा रोजगार के सवाल को मजबूती से उठाना होगा।वर्तमान में देश व प्रदेश की तानाशाही सरकारे देश मे नफरत फैलाकर आम जनता को बांटने की कोशिश कर रही है। वर्तमान सरकार ने सत्ता में आने पर 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन आज तक रोजगार देने के सवाल पर विफल रही है। रोजगार देने के बजाय रोजगार छीने जा रहे है। इस तरह की तानाशाही की सरकारों से एकता बना कर मुकम्मल लड़ाई लड़नी होगी । क्रान्तिकारियो ने विविधता में एकता और सभी देश वासियों के लिए कुर्बानी दिया है।शहीदों के सपनो को आकार देने होगा।क्रान्तिकारियो ने अपने नही अपनो के लिए कुर्बानियां दी है।कार्यक्रम को आयोजन समिति के अध्यक्ष, भाकियू नेता और मुंडेरवा गन्ना सहकारी समिति के चेयर मैन ने युवाओं के सवालो को किसानों से जोड़ते हुए कहा कि देश तभी मजबूत होगा जब किसान ,मजदूर ,छात्र नौजवान खुशहाल होगा।  कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष गुलाब चंद और महामंत्री सत्यभान सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये डेलीगेट शामिल रहे ।
         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर