यूपी बोर्ड : छात्रा के प्रवेश पत्र पर पिता के नाम की जगह गाली

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


फिरोजाबाद (उ.प्र.) । पहले यूपी बोर्ड की आंसर कॉपी में अजीबो गरीब मैसेज लिखे होने के मामले सामने आते थे। इस बार एक छात्रा के एडमिट कार्ड में ही कुछ ऐसा लिखा आया जिसे देख खुद टीचर भी शर्म से पानी पानी हो गए। उन्होंने छात्रा को उसका एडमिट कार्ड ही नहीं दिया। अब उस गलती को ठीक कराने के लिए डीआईओएस के चक्कर काट रहे हैं। 



उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के एग्जाम 18 फरवरी से शुरू हो रहे हैं, जोकि 6 मार्च तक चलेंगे। सभी स्कूल कॉलेजों में छात्रों को एडमिट कार्ड बांटे जा रहे हैं। जिसमें कई गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। यूपी के फिरोजाबाद में एक छात्रा के एडमिट कार्ड में बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। 



मामला श्रीझब्बू सिंह राम निवास कॉलेज का है। यहां पढ़ने वाली हाईस्कूल की एक छात्रा के एडमिट कार्ड में पिता के नाम की जगह गाली जैसा अश्लील शब्द लिखा हुआ था। टीचर्स की नजर जब इसपर पड़ी तो उन्होंने शर्म के मारे छात्रा को एडमिट कार्ड ही नहीं दिया। कहा गया कि इसमें कुछ गड़बड़ी है, जिसे ठीक कराया जाएगा। इस गलती को ठीक कराने के लिए टीचर बोर्ड से लेकर डीआईओएस कार्यालय तक के चक्कर लगा रहे हैं। 


        डीआईओएस ने कहा 
डीआईओएस रितु गोयल ने बताया, अगर किसी परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र में गलती है तो घबराएं नहीं। कॉलेज में संपर्क करें। प्रिंसिपल हमें गलतियों के बारे में बताएं। किसी छात्र का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। ऐसे सभी प्रवेशपत्रों में सुधार कराया जाएगा। 
       ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती में बलात्कारी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार