व्यापारी सम्मलेन : महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती  (उ.प्र.) । बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल नगर कमेटी का सम्मेलन मालवीय रोड स्थित एक मैरेज हाल में जिला कोषाध्यक्ष मो. आलम एवं सरदार रविन्द्रपाल ‘जल्लू’ के संयोजन में बुधवार को सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में व्यापारियों की समस्याओं के समाधान को लेकर रणनीति बनायी गई। व्यापारी सम्मेलन में अनेक मुद्दे उठे।



जिलाध्यक्ष आनन्द राजपाल ने कहा कि कस्बो में संगठन की 60 ईकाइयां और नगर क्षेत्र में 25 सेक्टर कार्यरत है। 2020 में कस्बे की इकाईयों को 100 के पार और नगर में 40 सेक्टर तक लाने का लक्ष्य है जिससे व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित, प्रभावी निराकरण हो सके। महामंत्री सूर्य कुमार शुक्ल ने कहा कि एक-एक व्यापारी को व्यापार मण्डल से जोड़ने का लक्ष्य रहेगा और वर्ष के अन्त में वृहद पूर्वान्चल सम्मेलन कराया जायेगा।



मण्डल अध्यक्ष ओम प्रकाश आर्य ने कहा कि संगठन की धार को समूचे मण्डल में तेज किया जायेगा। मण्डल महामंत्री मनोज अग्रवाल ने एकजुटता पर जोर दिया।
नगर अध्यक्ष नन्द किशोर साहू ने विस्तार से पिछले कार्याे की रूप रेखा को रखा, कहा कि व्यापारी समस्याओं का प्रमुखता से समाधान कराने की दिशा में निरन्तर सामूहिक प्रयासों से सफलता मिल रही है।



इस अवसर पर पिछले 17 वर्षो से नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष आनन्द राजपाल और जिला मंत्री सूर्य कुमार शुक्ल को अंग वस्त्र भेंटकर उनको सम्मानित किया गया।
व्यापारी सम्मेलन में मुख्य रूप से अदालत प्रसाद, सरदार प्रभुप्रीत सिंह, अवधेश गुप्ता, वृजमंगल देव, राजेश, शिवलाल, सुभाष, राजीव अग्रवाल, राम प्यारे, विष्णु, झिनकान, भल्लू, देवेन्द्र श्रीवास्तव, विनोद पाल, महेश गुप्ता, मनोज, सचदेव,  संदीप सिंह, संजय जायसवाल, संजय बालाजी, सुनील श्रीवास्तव, दिनेश दूबे, अशोक श्रीवास्तव, विशाल, आर.पी. सिंह, सोनू, प्रमान, मोनू, अमर सिंह, ओम प्रकाश चौधरी, बिट्टू, राजेश यादव, धीरज, सरदार गुरूपाल सिंह, गुड्डन के साथ ही अनेक व्यापारी शामिल रहे।
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर