वरिष्ठ पत्रकार आमोद उपाध्याय की माता का निधन
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
बस्ती । जिले के वरिष्ठ पत्रकार आमोद उपाध्याय की माता जी श्रीमती ज्ञानमती उपाध्याय पत्नी स्व0 श्री का आज दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे निधन हो गया है । वे करीब अस्सी वर्ष की थीं । इनके पूज्य पिता पं. तारकेश्वर नाथ उपाध्याय का 2003 में निधन हो गया था । श्री उपाध्याय मण्डल के वरिष्ठ अधिवक्ता थे ।
उनके छोटे बेटे अमित कुमार उपाध्याय बाल कल्याण समिति सन्तकबीर नगर के अध्यक्ष हैं और ज्येष्ठ पुत्र कृष्ण कुमार उपाध्याय बस्ती में वरिष्ठ अधिवक्ता है ।
माता जी हृदय सम्बन्धित परेशानियों से पीड़ित थीं , लखनऊ में इलाज के दौरान आज दोपहर उन्होंने अन्तिम सांस ली ।
वे अपने पीछे नाती , पोते सहित भरा पूरा परिवार रोता बिलखता छोड़ गयीं । इनके तीन पुत्र, दो पुत्रियां हैं । पुत्रियों में सरोज पाण्डेय और प्रतिभा शुक्ला हैं ।
➖➖➖➖➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628