वकील संजीव लोधी पर हमले में जीतू यादव गिरफ्तार

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


लखनऊ । राजधानी की वजीरगंज दीवानी कचहरी में बृहस्पतिवार 13 फरवरी को दोपहर वर्चस्व को लेकर लखनऊ बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री संजीव लोधी पर हुए हमले व बमबाजी के मामले में महामंत्री जीतू यादव को केजीएमयू से गिरफ्तार कर लिया गया।



जीतू का इलाज अब पुलिस निगरानी में होगा। अन्य दो चिह्नित आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य हमलावरों को चिह्नित किया जा रहा है। वहीं बरामद बम में कोई विस्फोटक नहीं मिला है, सिर्फ इससे धुआं हो सकता था।
 पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के मुताबिक, हमला वकीलों के दो गुटों में वर्चस्व को लेकर हुआ था। सुतली बम में कोई विस्फोटक नहीं पाया गया। इसकी पुष्टि बम निरोधक दस्ते ने की है। हमला वकीलों के दो गुटों के वर्चस्व को लेकर हुई है।


लखनऊ बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री संजीव लोधी व उनके सहयोगी वकीलों पर दहशत फैलाने के लिए बमबाजी की गई। वहीं कलेक्ट्रेट परिसर में हुई मारपीट के मामले में दो अलग-अलग मुकदमा दर्ज है। वजीरगंज और कैसरबाग पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर