सुनीता और कन्हैया के बीच मतभेद खत्म @ परिवार परामर्श केन्द्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
बस्ती (उ.प्र.) । परसरामपुर थाना क्षेत्र के वेदीपुर निवासी सुनीता और कन्हैया लाल के बीच विवाद को खत्म कराते हुए दोनों को समझा बुझाकर एक साथ रहने को राजी कर वापस घर भेजा गया ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा संचालित परिवार परामर्श केन्द्र पुलिस लाइन बस्ती में बिछड़े परिवार को मिलाया गया । आपसी वैचारिक मतभेद की वजह से सुनीता पत्नी कन्हैयालाल निवासी वेदीपुर थाना परसरामपुर का परिवार टूटने के कगार पर था, परन्तु परिवार परामर्श केन्द्र के सदस्य क्षेत्राधिकारी कलवारी अनिल सिंह , प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र पूनम श्रीवास्तव , म.हे.का. जयश्री यादव , म.का. अर्चना रानी एवं काउंसलर श्याम बिहारी की सूझबूझ से पति - पत्नी के मध्य आपसी मनमुटाव व कलह को दूर कर एक साथ रहने को राजी कर परिवार को मिलाया गया ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628