ससुर की मौजूदगी में बहू की इज्जत लूटी

सरैयाहाट (दुमका) । झारखंड के दुमका जिले में सरैयाहाट थाना क्षेत्र के एक गांव की अठारह वर्षीया नवविवाहिता के साथ ससुर की मौजूदगी में गांव के एक युवक ने दुष्कर्म किया। इस दौरान ससुर बहू की अस्मत बचाने की बजाए अपने साथी की मदद में लगा रहा। शनिवार को महिला की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म में सहयोग करने के आरोपित ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं दुष्कर्मी आरोपित की तलाश में छापेमारी जारी है।



घटना के संबंध में पीडि़ता ने बताया कि गुरुवार की रात नौ बजे वह सास के साथ नये घर में सोई हुई थी। इस दौरान गांव के ही हीरवा अंसारी ने सास को फोन कर कहा कि बहू को पुराने घर भेज दो। आंगनबाड़ी सेविका में बहाली के लिए कुछ जानकारी लेनी है। सास ने बहू को एक बच्चे के साथ पुराना घर भेज दिया। जहां पहले ही उसका ससुर भी मौजूद था।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित