रोजगार मेला सम्पन्न, नियुक्ति पत्र वितरित

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती (सू.वि.) । क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेला आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि विधायक दयाराम चौधरी तथा जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने विभिन्न कम्पनियों द्वारा चयनित अभ्यर्थियों - कुमारी पुष्पा, सविता, परमिला, खुशबू, अशोक कुमार कन्नौजिया, संतोष कुमार, रामगोपल वर्मा, दुर्गा प्रसाद, राहुल भाष्कर, मयंक सिंह, कमलेश, अभिषेक कुमार को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर विधायक दयाराम चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान सरकार बेरोजगारी मिटाने के लिए रोजगार मेला आयोजित करके पारदर्शी ढंग से चयन करती है तथा खुले मंच से नियुक्ति पत्र प्रदान करती है।  कार्यालयों में कम्प्यूटर का प्रयोग बढ रहा है। इसलिए सभी को तकनीकी हुनर प्राप्त करना है। उन्होंने कहा कि युवाओं को तकनीकी शिक्षा देने के लिए मुण्डेरवा में आईटीआई स्वीकृत हुआ है। जिसका निर्माण शीघ्र ही शुरू हो जायेगा। 
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि चयनित युवा अच्छे कर्मयोगी बने। सफलता के लिए मेहनत के अलावा कोई शार्टकट नही होता । वर्तमान समय में कम्प्यूटर तथा अंग्रेजी में दक्षता अनिवार्य है, जो युवा शिक्षा के दौरान ऐसा नही कर पाये हैं , वे इसको कभी भी सीख सकते है। 
उन्होने कहा कि आप में से कुछ युवा अपनी कम्पनी या फैक्ट्री लगाने की सोचते होंगे। नौकरी करके वे अनुभव प्राप्त करें। धन की व्यवस्था बैंक द्वारा करायी जाती है। वर्तमान समय में क्राउड फंडिंग के माध्यम से भी धन एकत्र किया जाता है। 
मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका ने बताया कि इस बृहद रोजगार मेले मे 13 कम्पनियां चयन करने के लिए आई है। इन्हें 5700 अभ्यर्थियों का चयन करना है। इसमें मुख्य रूप से एसबीआई लाइफ इन्शेवरेन्स, एलआईसी, आरकटिक इण्डस्ट्री, मेंक आरगैनिक इण्डिया, पुखराज हेल्थ केयर, रोहित हाईब्रीड शीड आदि शामिल है। जो अभ्यर्थियों को बस्ती एवं इसके आस-पास ही नियुक्तियां प्रदान करेंगी।  
कार्यक्रम को सहायक निदेशक सेवायोजन त्रिभुअन दत्त वर्मा, संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण पुरूषोत्तम मिश्र, आईटीआई प्रधानाचार्य पीके श्रीवास्तव ने भी सम्बोधित किया। संचालन राजेश प्रताप सिंह ने किया।  इस अवसर पर अवधेश वर्मा, राज कुमार शुक्ला सहित कम्पनियों के प्रतिनिधि एवं अभ्यर्थीगण उपस्थित रहे। 
            -  -  -  -  -  -  -  -  -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर