रामटहल ने बनाया गैर राजनीतिक संगठन

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


रांची । पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने गैर राजनीतिक संगठन झारखंड नागरिक विकास परिषद का गठन किया है। बतौर केंद्रीय अध्यक्ष श्री चौधरी ने आरटीसी बीएड कॉलेज में बैठक की । उन्होंने कहा कि जनता के सरोकार से जुड़े मुद्दों को परिषद उठाने का काम करेगी ।



समृद्ध राज्य व स्वस्थ झारखंड का निर्माण करना परिषद की प्राथमिकता है । परिषद का गठन नौ फरवरी रविवार को इसे साकार करने के लिए ही परिषद का गठन किया गया है । बैठक में परिषद के संविधान को अंगीकृत किया गया । साथ ही सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया ।



बैठक में डॉ पारस नाथ महतो, रुद्र नारायण महतो, प्रणव कुमार बब्बू, रणधीर चौधरी, राजीव रंजन सिन्हा, भुवनेश्वर महतो, भूपति महतो, शंकर प्रसाद, दीपक गुप्ता, कैलाश महतो, सुनील कुमार, संजय कुमार, ममता देवी, पूनम तिर्की, सुनील यादव, संतोष उरांव, रोहित साहू, आलोक सिंह, ऊषा देवी, नंदलाल महतो, शैलेंद्र मिश्रा समेत कई लोग मौजूद थे । राम टहल चौधरी पांच बार सांसद व दो बार विधायक रह चुके हैं । पूर्व सांसद रामटहल चौधरी की उम्र फिलहाल 78 वर्ष है । वह रांची लोकसभा सीट से पांच बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं । दो बार जनसंघ से विधायक भी रह चुके हैं । वह कांके क्षेत्र से विधायक थे । श्री चौधरी 1991, 1996, 1998, 1999 के बाद 2014 में सांसद का चुनाव जीते थे । पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने इनका टिकट काट दिया था । इसके बाद इन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर रांची लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन पराजित हुए ।


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.Page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर