राम मन्दिर परिसर की बनेगी पक्की दीवार

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


अयोध्या  (उ.प्र.)। श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनाने से पहले पुख्ता सुरक्षा घेरा कसने की तैयारी है। इसके लिए संपूर्ण 70 एकड़ परिसर में कम से कम 12 फुट ऊंची पक्की चहारदीवारी बनेगी, साथ ही छतों से भी अंदर के निर्माण कार्य न दिख सके । इसके लिए चहारदीवारी से 50 फुट ऊंचा कर्टेन का घेरा होगा। निर्माण सामग्री लाने से लेकर रखने तक की सुरक्षा और पवित्रता को लेकर फूलप्रूफ रणनीति बन रही है।



परिसर के अंदर बगैर अधिकृत पास के न कोई व्यक्ति प्रवेश करेगा न वाहन। राम मंदिर निर्माण शुरू होने से पहले रामलला के विग्रह समेत पूरे परिसर की सुरक्षा का नया खाका तैयार करने की रणनीति बन रही है। छह दिसंबर 1992 को विवादित ढांचा ढहाए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अस्थायी लोहे की मोटी पाइप व जालियों से घेरकर अधिगृहीत 70 एकड़ परिसर की सुरक्षा की जा रही थी। परिसर को इस तरह से लोहे की पाइपों से डेढ़ फुट चौड़े गलियारे बनाकर रास्ते बनाए गए, जिसमें एक व्यक्ति ही आ-जा सके। भक्तों की भीड़ बढऩे पर यू आकार के ऐसे गलियारे काफी सघन बनाए गए हैं। लेकिन, अब सुप्रीम कोर्ट से रामलला के पक्ष में आए फैसले के बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट भव्य राम मंदिर बनाने की रणनीति बना रही है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ बस्ती में विशाल प्रदर्शन, हर हाल में हो हिन्दुओं की रक्षा