पुनीत रास्ते तस्करी हुई तो खैर नहीं

रतनपुर महराजगंज (उ0प्र0) । भारत नेपाल सीमा की  सुनौली में  तस्करी  की  बढ़ती तादाद को देखते हुए  यशस्वी की जवानों ने  अब नया फंडा अपना लिया है  वाहन से ले जा रहे  मटर को  जवानों ने दौड़ाकर पकड़ा वही  तस्करों को यह आगाह किया कि अगर  पुनीत रास्ते तस्करी हुई तो खैर नहीं है ।

मिली खबर के मुताबिक सनौली भारत नेपाल की सीमा पर अवैध तस्करी किया जाना अब आम बात हो गया है लेकिन तस्करों के नाक में दम करने वाली एस.एस.बी फोर्स के जवानों ने रात्रि 2:30 मिनट पर दौड़ा कर एक वाहन को धर दबोचा जिसमें तस्करी के लिए

54 बोरी मटर जिसकी एक बोरी में वजन 50 किलोग्राम अर्थात 2700 किलो ग्राम साथ ही पिक-अप वाहन संख्या यूपी 55 T 5284 को सीज कर लिया गया है जिसका सीज वैल्यू ₹5,31000 रुपए लगाया गया है !

एस.एस.बी टीम के जी. डी पंकज कुमार ने बताया कि रात्रि 2:30 पर पिकअप वाहन संख्या उपरोक्त तेजी से आ रहा था जिसको देखकर खैराहवा दूबे के पास रोका गया वाहन चालक भागने की फिराक में था कि उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया गाड़ी में मिले 54 बोरी मटर को निचलौल बॉर्डर के रास्ते पार करने की फिराक में था !

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर