पुलिस इनकाउंटर : आईसीआईसीआई लूटकाण्ड में 7 गिरफ्तार, लाखों के कैश बरामद

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


    ( बृजवासी शुक्ल ) बस्ती  (उ.प्र.) । मण्डल मुख्यालय के भीड़ भरे इलाके में ढाई माह पूर्व हुई आईसीआईसीआई बैंक से हुई चालीस लाख के लूटकाण्ड का खुलासा हो गया है । पुलिस इनकाउंटर में बदमाशोंं की गिरफ्तारी होने के साथ ही एचडीएफसी बैैंक फरेन्दा व बस्ती आईसीआईसीआई बैंक लूटकाण्ड का पर्दाफाश होने से पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है ।



बता दें कि बदमाशों ने छ: दिसम्बर 2019 को बैंक के पीक आवर में बस्ती मालवीय मार्ग पर स्थित आईसीआईसीआई बैंक से करीब चालीस रूपये और सत्रह अक्टूबर 2019 को एचडीएफसी बैंक फरेन्दा महराजगंज से तेरह लाख रूपये की लूट कर सनसनी फैला दी थी । इन मामलों का खुलासा करने के लिए सूबे की पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी । इस सफलता के बाद बस्ती के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने प्रेस कांफ्रेंस कर दोनों मामलों का खुलासा करते हुए विस्तृत जानकारी दी । पुलिस ने इन दोनों लूटकाण्ड में शामिल सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है । मुठभेड़ में दो बदमाश विजय कश्यप पुत्र सिद्धू कश्यप एवं मुमताज अली पुत्र मुहम्मद इस्लाम घायल हुए है तथा एक उ0नि0 जीवन त्रिपाठी थाना बाँसी जनपद सिद्धार्थनगर को भी चोटे आई है जिन्हे उपचार हेतु जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। आईसीआईसीआई बैैंक मेें चालीस लाख चालीस हजार नौ सौ रू. की  लूट की गई थी । इस मामले में मुअसं. 615 / 2019 पर भादवि. की धारा 392, 506 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया था । इस प्रकरण में बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली पर मुअस. 88 / 2020 धारा भादवि. की धारा 307, 411 , 413 ,120 बी व व मुअसं. 89 , 90 , 91, 92 , 93 , 94 / 2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। मामले के अनावरण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार दिशा निर्देशन एवं पर्यवेक्षण किया जा रहा था ।



इसके लिए पुुुलिस अधीक्षक हेमराज मीना नेअपर पुलिस अधीक्षक पंकज , क्षेत्राधिकारी सदर गिरीश कुमार सिंह को जिम्मेदारी सौंपी थी । इन अधिकारियों के नेतृत्व मेंं थाना प्रभारी , स्वाट एवं सर्विलांस सहित अलग - अलग कुल आठ टीमों का गठन किया गया था। इसके अतिरिक्त जनपद महराजगंज से भी टीमों का गठन किया गया था । प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, मुण्डेरवा, थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती,एस0ओ0जी0,स्वाट,सर्विलांस टीम जनपद बस्ती व कोतवाली बाँसी सिद्धार्थनगर,एस0टी0एफ0 यूनिट गोरखपुर की संयुक्त टीम के द्वारा हरदिया चौराहे के पास पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार करने वाली टीम में एसटीएफ यूनिट गोरखपुर , प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामपाल यादव एवं इनकी टीम , प्रभारी निरीक्षक मुण्डेरवा सुुुुशील कुुुमार शुुक्ल एवं उनकी टीम , प्रभारी निरीक्षक बाँसी जनपद सिद्धार्थनगर की टीम , थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती सर्वेश राय एवंं इनकी टीम , प्रभारी एसओजी , स्वाट टीम बस्ती एवं प्रभारी सर्विलांस नेे टीम सहित कार्य किया । पुलिस नेे बस्ती आईसीआईसीआई लूट काण्ड के करीब सात लाख एवं एचडीएफसी फरेन्दा के करीब पचीस हजार रूपये बरामद किए हैंं ।


गिरफ्तार किये गये बदमाश : -  1.विजय कश्यप पुत्र सिद्धू कश्यप सा0 हरीपुर थाना बरसठी जनपद जौनपुर स्थाई पता ग्राम कुआटी  थाना सादात जनपद गाजीपुर ।
2.मुमताज अली पुत्र मो0 इस्लाम निवासी बेलौहा थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
3.अजय यादव पुत्र उदयराज यादव सा0 बतौरिया थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
4.साबिर अली पुत्र अब्दुल समद चौधरी सा0 बतौरिया थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
5.अल्ताफ पुत्र हकीकुल्लाह सा0 बकैनिया थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर हा0मु0 भाईखुल्ला जयराजगली फिदवाली चाल प्रथम तल रुम नं0 12 बिल्डिंग 19 बी मुम्बई 400008 ।
6.अली हुसैन पुत्र नबी हुसैन सा0 बतौरिया थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
7.इरशाद पुत्र रिजवान निवासी नीमसराय मुण्डेरा थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज ।


          ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर