प्रधान पुत्र ने सीएचसी पर की छेड़खानी
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
संतकबीरनगर (उ.प्र.)। क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला से शुक्रवार को सीएचसी मेंहदावल पर छेड़खानी की गई। पति की तहरीर पर पुलिस ने प्रधान पुत्र पर छेड़खानी और सात अन्य पर मारपीट का केस दर्ज किया है।
क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह शुक्रवार को सीएचसी मेंहदावल पर गर्भवती पत्नी का इलाज कराने आए थे। वहां पर चिकित्सकों की सलाह पर खून जांच कराने के लिए महिलाओं की लाइन में पत्नी खड़ी थी। उसी दौरान एक गांव निवासी प्रधान पुत्र बार-बार महिलाओं की लाइन में जा रहे थे और उनकी पत्नी से छेड़छाड़ कर रहे थे। जिसका उसने विरोध किया तो कहासुनी के बाद वह बाहर चले गए। जब वह पत्नी के साथ सीएचसी से निकल रहे थे कि उसी दौरान उक्त व्यक्ति जानमाल की धमकी देने लगा और अपने 8-10 अज्ञात साथियों के साथ मिलकर मारपीट करते हुए घायल कर दिया।
एसओ मेंहदावल करुणाकर पांडेय ने बताया कि सीएचसी पर मारपीट की सूचना पर पुलिस कर्मी गए थे। एक आरोपी को पकड़ कर थाने लाया गया है। पीड़ित की तहरीर पर प्रधान पुत्र छेड़खानी व मारपीट व उसके साथ आए सात अन्य पर मारपीट का केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628