प्रधान के कृत्य से स्कूल का पठन पाठन प्रभावित
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
बस्ती (उ.प्र.)। जिले के हर्रैया तहसील के हर्रैया विकास खण्ड के ग्राम पूरे बेचू के प्राथमिक विद्यालय परिसर में ग्राम प्रधान ने एक तरह से कब्जा कर लिया है । परिणामस्वरूप बच्चों का जहाँ परिसर में निकलना मुश्किल हो गया है, वहीं पठन पाठन भी प्रभावित हो गया है ।
उक्त प्राथमिक विद्यालय में प्रधान ने ऐसे बिल्डिंग मैटेरियल फैला रखा है, जैसे पाठशाला को कार्यशाला बना लिया हो ।
प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग सहित पूरे कैंपस में ईट, पत्थर, मोरंग और लोहे की सरिया फैला दिया गया है ।जबकि विद्यालय में कोई निर्माण कार्य नहीं हो रहा है । फलस्वरूप विद्यालय में गन्दगी का भी साम्राज्य हो गया है । विद्यालय में फैले ईंट पत्थर से बच्चों के चोटहिल होने का भी डर बना रहता है । प्राथमिक विद्यालय की खराब हालत का वीडियो देखने के लिए ब्लू लिंक को क्लिक करें : - https://youtu.be/qi93IfjAhMI
प्रधानाध्यापक नईमुद्दीन ने बताया कि यहां शौचालय तक का इंतजाम नहीं है । उन्होंने बताया कि परिसर में फैले सामानों को हटाने, बच्चों को हो रही परेशानी सहित अन्य समस्याओं से प्रधान को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628