फाइलेरिया अभियान में भागीदार हो रहे छात्र छात्राएँ

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


- 17 फरवरी से चलाया जाना है फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम
- स्कूलों, मदरसों में टीम जाकर कर रही है जागरूक, घरों तक पहुंच रहा संदेश
बस्ती। फाइलेरिया के खिलाफ अभियान में स्कूली छात्र-छात्राएं भी भागीदार बनेंगी। 17 फरवरी से जिले में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलेगा। स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाएंगी। अभियान से पूर्व टीमें स्कूलों व मदरसों में जाकर छात्र-छात्राओं को जागरूक कर उन्हें शपथ दिलाई जा रही है। उनसे यह संदेश घर-घर पहुंच रहा है।  



जिला मलेरिया अधिकारी आईए अंसारी ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन के क्षेत्र में काम करने वाली स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था पीसीआई की टीम स्कूलों में जा रही है। अब तक सौ से ज्यादा संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है। इस कार्यक्रम में सबसे बड़ी समस्या यही आती रही है कि लोग जागरूकता के अभाव में दवा नहीं खाते हैं। बच्चों को यह समझाने का प्रयास किया जा रहा है कि दवा खाने से वे और उनका परिवार सुरक्षित रहेगा। 
श्री अंसारी ने बताया कि फाइलेरिया रोग एक बार हो जाने पर इसका इलाज संभव नहीं है। दवा खाने के बाद इस रोग से सुरक्षित रहा जा सकता है। गर्भवती, दो साल से कम उम्र के बच्चे, ज्यादा बुजुर्ग व बीमार व्यक्ति को दवा नहीं खानी है। आशा घर जाकर दवा खिलाएगी।
पिछले साल मिले हैं 1369 मरीज
2019 में जिले में फाइलेरिया के 1369 मरीज स्वास्थ्य विभाग ने चिन्ह्ति किए हैं। इनमें 1049 फील पॉव व 320 मरीज हाइड्रोसील के हैं। डीएमओ का कहना है कि एक संक्रमित व्यक्ति को क्यूलेक्स मच्छर के काटने के बाद अगर वह मच्छर दूसरे स्वस्थ व्यक्ति को काटता है तो वह भी संक्रमित हो जाता है। एक बार संक्रमण हो जाने के बाद समस्या हमेंशा बनी रहती है।
छात्रों में दिख रही है अभियान को लेकर उत्सुकता
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्सुकता दिख रही है। परसरामपुर ब्लॉक के पं. दीन दयाल उपाध्याय, मॉडल कॉलेज की कक्षा नौ की छात्रा नेहा पांडेय, कक्षा सात की शिल्पी पांडेय, अनूप शुक्ला, कक्षा की छात्रा खुश्बु चौहान व अभिषेक पांडेय का कहना था कि वे घर जाकर परिवार वालों को फाइलेरिया से होने वाले नुकसान व दवा खाने के बाद होने वाले बचाव के बारे में बताएंगे। खुद भी जरूर दवा खाएंगे। 
        ➖  ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर