पीएफआई के तीन सदस्य गिरफ्तार @सीएए प्रोटेस्ट

तारकेश्वर टाईम्स ((हि.दै.)


लखनऊ  (उ0प्र0) । उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) खिलाफ कार्रवाई कर रही है । हाल ही में पीएफआई के गतिविधियों को लेकर यूपी पुलिस ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें कहा गया था कि राज्य में सीएए के विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में सक्रिय रूप से शामिल था । अब इसी मामले में यूपी पुलिस ने तीन पीएफआई सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है ।



लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़काने के आरोप में पुलिस ने तीन पीएफआई सदस्यों को गिरफ्तार किया है । हाल ही में पीएफआई पर आरोप लगा है कि वह सीएए के विरोध प्रदर्शनों के लिए करोड़ों की फंडिंग का काम कर रहा है ।




ईडी ने करीब 75 बैंक खातों को खंगालना शुरू कर दिया है, जिनका उपयोग कथित रूप से यूपी में पीएफआई ने फंडिंग करने के लिए किया है । ईडी के एक सूत्र ने दावा किया, "हम पीएफआई के सदस्यों और उनके समर्थकों के खातों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जहां सीएए के विरोध प्रदर्शनों के दौरान निकासी की गई है । ईडी ने 29 जनवरी को पीएफआई और आरएफआई के दो सदस्यों से पूछताछ की । ईडी अधिकारियों के अनुसार, पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद परवेज अहमद और आरएफआई के शाहिद अबू बक्र दक्षिणी दिल्ली के खान मार्केट क्षेत्र में वित्तीय जांच एजेंसी के मुख्यालय में पूछताछ के लिए उपस्थित हुए ।


ईडी ने गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट में सूचित किया है कि पीएफआई और आरएफआई ने अपने 73 बैंक खातों के माध्यम से देश भर में सीएए और एनआरसी के विरोध का समर्थन करने के लिए 120 करोड़ रुपये की धनराशि हस्तांतरित की है ।
         ➖   ➖   ➖   ➖  ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर