पीएम करेंगे क्रेडिट कार्ड का वितरण


बहराइच 28 फरवरी। जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 29 फरवरी 2020 को चित्रकूट में आयोजित कार्यक्रम में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण करेंगे।


जनपद चित्रकूट में आयोजित कार्यक्रम का जनपद बहराइच की समस्त बैंक शाखाओं पर अपरान्ह 01ः00 बजे से 02ः30 बजे तक लाइव स्ट्रीमिंग की जायेगी। जिसे कोई भी आमजन या किसान देख सकता है। श्री पाण्डेय ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना से आच्छादित 77060 किसानों द्वारा के.सी.सी. निर्गत कराये जाने हेतु आवेदन-पत्र प्रस्तुत किया है। जिला कृषि अधिकारी ने जनपद के कृषकों से अपेक्षा की है कि के.सी.सी. का लाभ प्राप्त करने के लिए तत्काल अपने से सम्बन्धित बैंकों से सम्पर्क कर आवेदन-प्रस्तुत करें।





जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना के समस्त लाभार्थी कृषकों को किसान के्रडिट कार्ड उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए पीएम किसान योजना के सभी लाभार्थी कृषकों को अपने बैंक शाखा जहां से उन्हें सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है, उसी बैंक शाखा के माध्यम से उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी।





इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर