पांच वारन्टी गिरफ्तार
तारकेश्वर टाईम्स (हिदै)
बस्ती (उ.प्र.) । अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस द्वारा पांच वारन्टियों को गिरफ्तार किया गया है ।
पुलिस ने वारंटी की गिरफ्तारी के क्रम में पांच वारंटी अवधेश पुत्र पारसनाथ निवासी सरायघाट थाना कोतवाली जनपद बस्ती , विनोद कुमार पुत्र गिरजाप्रसाद निवासी सोनूपार थाना कोतवाली जनपद बस्ती , मोहन दास पुत्र महादेव निवासी माली टोला थाना कोतवाली जनपद बस्ती , किलकिल पुत्र मुनेशर निवासी माली टोला थाना कोतवाली जनपद बस्ती एवं आशिक पुत्र स्व0 शमशाद अली निवासी पचपेडिया थाना कोतवाली जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर न्यायालय बस्ती रवाना किया गया।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628