निर्भया केस : फिर पेंच फंसाने की कोशिश

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


शुक्रवार को चौथे दोषी पवन कुमार गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट में भूल सुधार याचिका दायर की. पवन में अपनी इस याचिका में मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदलने की मांग की है



नई दिल्ली । निर्भया गैंगरेप मामले में जैसे-जैसे फांसी की तारीख नजदीक आ रही है, दोषी फांसी से बचने के लिए नए पैंतरे अपना रहे हैं । शुक्रवार को चौथे दोषी पवन कुमार गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट में भूल सुधार याचिका दायर की । पवन ने अपनी इस याचिका में मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदलने की मांग की है ।



बता दें कि दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने तीसरी बार नया डेथ वारंट जारी किया था । जिसके मुताबिक चारों दोषियों को तीन मार्च की सुबह तिहाड़ जेल में फांसी दी जानी है । इसे देखते हुए तिहाड़ प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं । बताया जाता है कि बीते दिनों दोषियों को परिवार से मिलाने की भी बात कही थी। पवन कुमार गुप्ता के वकील ए पी सिंह ने बताया कि उनके मुवक्किल ने सुधारात्मक याचिका में कहा है कि उसे मौत की सजा नहीं दी जानी चाहिए । पवन चारों मुजरिमों में अकेला है, जिसने अभी तक सुधारात्मक याचिका दायर करने और इसके बाद राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर करने के विकल्प का इस्तेमाल नहीं किया था ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर