निजी नलकूप विद्युत उपभोक्ताओं को भी मिलेगा लाभ

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती ( सूवि. उप्र. )। किसान आसान किस्त योजना के अंतर्गत अब निजी नलकूपों के विद्युत उपभोक्ताओं को भी लाभ मिलेगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होंने बताया कि पूर्व में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के एल एम बी-1 अधिकतम 4 किलो वाट तक के विद्युत उपभोक्ताओं हेतु ही लागू था। अब दोनों इस योजना का लाभ 29 फरवरी तक प्राप्त कर सकेंगे।



उन्होंने बताया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के एलएमवी-5 दर श्रेणी के निजी नलकूप विद्युत उपभोक्ताओं के लिए किसान आसान किस्त योजना लागू की गई है। ऐसे बकायेदारों को 6 किस्त जो 1500 रुपये से कम ना हो, में पूरी धनराशि जमा करनी होगी। उपभोक्ता द्वारा मूल धनराशि का किस्तों में भुगतान के साथ सभी मासिक बिलों को जमा करने के पश्चात उसके 31 जनवरी तक के विलंबित भुगतान अधिकार की धनराशि समाप्त कर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि जो बकायेदार उपभोक्ता अपने विद्युत बिल में संशोधन करायेगें उन्हें संशोधित बिल प्राप्त होने के एक सप्ताह के अंदर पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण अधिशासी अभियंता/ एसडीओ कार्यालय एवं जन सुविधा केंद्रों पर होगा।
     ➖➖➖➖➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर