मिशन इन्द्रधनुष : सभी छूटे आच्छादित

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती (उप्र.)। सघन मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण के तीसरे चरण का आगाज सोमवार को हुआ। सल्टौआ ब्लॉक के कोठिला गांव में प्राथमिक विद्यालय पर आयोजित टीकाकरण कैम्प का उदघाटन सीएमओ डॉ. जेपी त्रिपाठी ने किया। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम की देख-रेख में 20 बच्चों का टीकाकरण कराया गया। सात ब्लॉकों में अभियान चलाया जा रहा है। 3463 छूटे बच्चों व 789 गर्भवती को टीका लगाया जाना है।



सीएमओ डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि एक भी बच्चा व गर्भवती टीकाकरण से छूटने न पाए। ग्रामीणों को समझाया कि टीकाकरण के बाद आप का बच्चा कई गंभीर बीमारियों से सुरक्षित हो जाता है। एसीएओ/जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. फकरेयार हुसैन ने स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि ड्यू लिस्ट तैयार करने में पूरी सावधानी बरते। विरोध करने वाले परिवारों को पहले खुद समझाएं, न माने तो आला अधिकारियों को इसकी सूचना दें। 
विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ. जलज खरे, यूनीसेफ के डीएमसी आलोक राय, एमओआईसी डॉ. आनंद मिश्रा, बीएन मिश्रा, राजेश चौधरी, हरेंद्र मिश्रा सहित अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।
कोठिला गांव में टीकाकरण का विरोध कर रहे दो परिवार के एक-एक बच्चों का भी टीकाकरण कराया गया। स्वास्थ्य विभाग की सूचना पर पहुंचे एसडीएम आशा राम वर्मा खुद विरोध करने वाले परिवारों के घर पहुंचे तथा समझा-बुझाकर बच्चों को बूथ पर लाए। अब इस गांव में शत-प्रतिशत बच्चे प्रतिरक्षित हो गए हैं। 
         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार