मिड डे मील की तहरी से चावल लापता

उत्तर प्रदेश का मिर्ज़ापुर । यहां मझवां विकास खंड में बरैनी गांव का प्राइमरी स्कूल ।इस स्कूल के मिड डे मील में गड़बड़ी का मामला सामने आया है ।



यहां एक किलो चावल में 32 बच्चों के लिए तहरी बना दी गई । पानी से छपाछप. साथ ही सबके लिए 400 मिलीलीटर दूध में ही काम चला दिया गया । क्लास में 68 बच्चे रजिस्टर्ड हैं. इनमें 32 मौजूद थे । मामला सामने आने के बाद डीएम ने जांच के आदेश दे दिए हैं । मिड डे मील के मंडलीय को-ऑर्डिनेटर राकेश तिवारी ने इस स्कूल को विजिट किया, जिसमें ये बात सामने आई ।


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ बस्ती में विशाल प्रदर्शन, हर हाल में हो हिन्दुओं की रक्षा