मेट्रो में युवती के सामने अश्लील हरकत

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


नई दिल्ली । मेट्रो स्टेशनों व मेट्रो में महिला सुरक्षा के तमाम इंतजामों के बावजूद चलती मेट्रो में एक युवती से अश्लील हरकत का मामला सामने आया है। हालांकि युवती ने मेट्रो में किसी से मदद नहीं मांगी, लेकिन आरोपी का फोटो लेकर घिटोरनी थाने में पुलिस को शिकायत दी। आरोप है कि पुलिसकर्मी ने एफआईआर दर्ज करने से इंकार कर दिया। इस पर उसने महिला हेल्पलाइन पर संपर्क किया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया। फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है।


दिल्ली पुलिस के अनुसार गुरुग्राम निवासी 24 वर्षीय युवती दिल्ली में नौकरी करती है। बुधवार शाम वह जोर बाग से येलो लाइन की मेट्रो पकड़ गुरुग्राम जा रही थी। वह सातवें कोच में आखिरी टू सीटर वाली सीट पर थी। उसके ठीक सामने मेट्रो का गेट था, जिसके पास ग्रे कलर की जैकेट और ब्लू जींस पहने एक युवक खड़ा था। उसके हाथ में एक बैग था, जिसे आगे की ओर लटका रखा था। पहले वह लगातार युवती को घूर रहा था। इसके बाद पीछे मुड़ा और उसके सामने अश्लील हरकतें करने लगा। आरोपी करीब एक मिनट तक ऐसा करता रहा और बाद में दूसरे कोच में चला गया। इसी दौरान युवती ने उसका फोटो ले लिया। उस वक्त मेट्रो सुल्तानपुर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास थी और शाम  6 बजकर 11 मिनट का समय था। हालांकि कोच में और भी सवारियां थी, लेकिन इस घटना से सहमी युवती ने किसी को नहीं बताया। मेट्रो रुकी तो आरोपी युवक दूसरे गेट से भाग गया। बाद में युवती घिटोरनी थाने पहुंची। 



पीड़िता ने गुरुवार को पूरी घटना का जिक्र सोशल मीडिया पर करते हुए आरोपी युवक का फोटो भी पोस्ट किया। कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर उसके समर्थन में पोस्ट आने लगीं। दिल्ली महिला आयोग ने भी अपना ईमेल सोशल मीडिया पर देते हुए शिकायत करने करने को कहा है। वहीं, दिल्ली मेट्रो ने भी सोशल मीडिया पर लिखा कि इस घटना की निगरानी रखी जा रही है। मेट्रो में किसी भी प्रकार अप्रिय घटना होती है तो तुरंत मदद के लिए हेल्पलाइन पर कॉल कर सकते हैं।
         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर