मंदिरों में प्यार दूढ़ने निकली प्रेम दीवानी
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
आगरा (उ.प्र.) । प्यार के दीवाने कुछ भी कर गुजरने को तैयार होते हैं , शायद ऐसा ही कुछ पश्चिम बंगाल की एक युवती के साथ हुआ है, जो प्यार के लिए दर दर और मंदिर मंदिर भटक रही है। वो युवक को खून से खत भी लिख चुकी है।
इसके बाद भी युवक नहीं पसीजा तो युवती घर छोड़कर मंदिर - मंदिर भटक रही है। शनिवार को मथुरा से आगरा पहुंची युवती को रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने पकड़ लिया और आगरा के आशा ज्योति केंद्र भेज दिया। यहां युवती ने बताया कि उसके जीवन का मकसद उस युवक से शादी करना है , जिसे वो दिल ओ जान से चाहती है। उसका कहना है कि वो बहुत छोटी थी, तभी मन ही मन उसे चाहने लगी थी।
युवती उस युवक को अपनी इच्छा बता चुकी है। उसने इनकार किया तो उसे खून से खत लिखा। वो इस पर भी नहीं पसीजा। उसकी दीवानगी को परिवार वाले भी नहीं समझ रहे हैं। वे उस पर पहरा लगाने लगे तो वह भाग आई। युवती मंदिर मंदिर जा रही है, मन्नत मांग रही है। कोलकाता गई, मथुरा और वृंदावन गई। मथुरा से आगरा आई तो स्टेशन पर जीआरपी ने पकड़ लिया। उसके परिजनों को भी सूचना दे दी। पुलिस का कहना है कि युवती के बताए पते पर जानकारी की गई। उसकी गुमशुदगी दर्ज थी। इस कारण से उसे पकड़ा गया है। उसके परिजनों को बुलाया है। उधर आशा ज्योति केंद्र में छत्तीसगढ़ की एक युवती पहुंची है। वो भी इकतरफा प्यार में घर छोड़ आई है।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628