माटी कला में दस लाख तक लोन

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


संतकबीरनगर (उ.प्र.)। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया है कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रो में माटी कला उद्योग जैसे-मिट्टी के खिलौने, बर्तन, ठपुआ आदि से जुड़े परम्परागत रूप से कुम्हारी का कार्य कर रहें व्यक्तियों को मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना के अन्तर्गत उ0प्र0खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, जिला ग्रामोद्योग कार्यालय,संत कबीर नगर के ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग लगाने के इच्छुक ऐसे साक्षर अभ्यर्थी जिनकी उम्र न्यूनतम 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच हो तथा माटी कला का कारीगर हो, के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। खादी ग्रामोद्योग से प्रशिक्षण प्राप्त व अनुभवी को चयन में वरीयता दी जाएगी। 



उन्होंने बताया कि उक्त योजनान्तर्गत साक्षात्कार में पात्र पाये जाने वाले अभ्यर्थियों को प्रोजेक्ट लगाने हेतु अधिकतम 10 लाख रू0 की ऋण पत्रावली बैकों में भेज कर नियमानुसार ऋण स्वीकृत कराया जाएगा। जिसमें लाभार्थी को 05 प्रतिशत स्वंय का अशंदान देय होगा एंव लाभार्थियों केा टर्म लोन (पूंजीगत ऋण) पर 25 प्रतिशत मार्जिन मनी के रूप में दिये जाने का प्राविधान है। शासकीय योजनओं से जो एक बार ऋण प्राप्त कर चुके है। वे चयन के पात्र नही है। 
ऐसे इच्छुक व्यक्ति जो उक्त योजना में पात्रता रखते हो और अपना उद्योग लगाकर स्वावलम्बी बनना चाहते हो वेे अपना आनलाइन/आफलाइन ऋण आवेदन पत्र, फोटो, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता, प्राविधिक योग्यता, प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, आधार कार्ड, प्रोजेक्ट रिर्पोट एवं स्व प्रमाणित इकाई लगाने की चैहद्दी संलग्न करते हुए अनिवार्य रूप से दिनांक 29 फरवरी 2020 तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय संत कबीरनगर में जमा कर दे। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संत कबीर नगर मो0न0-7408410794 एवं एन0के0 पाण्डेय (कम्प्यूटर आपरेटर) 7084501040 पर सम्पर्क कर सकते है। 
          ➖  ➖  ➖  ➖  ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार