कोल्ड चेन हैण्डलर प्रशिक्षण सम्पन्न

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती  (उ.प्र.)। कोल्ड चेन हैंडलर का दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन मंगलवार को हुआ। एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. फकरेयार हुसैन की देख-रेख में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोल्ड चेन हैंडलर्स को वैक्सीन के रखरखाव, तापमान निगरानी, वैक्सीन स्टॉक, वैक्सीन वेस्टेज रोकने आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। डॉ. फकरेयार हुसैन ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद जहां वैक्सीन की बर्बादी में कमी आएगी, वहीं प्रबंधन की गड़बड़ी से किसी ब्लॉक में टीकाकरण कार्यक्रम प्रभावित नहीं होने पाएगा।



भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ई-विन कार्यक्रम (इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क) के जिला वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर हरेंद्र मिश्रा ने कोल्ड चेन हैंडनर्स को बताया कि सभी कोल्ड चेन उपकरण आईएलआर, डीप फ्रीजर, कोल्ड बॉक्स, वैक्सीन कैरियर, आइस पैक, थर्मामीटर, आदि का उपयोग कैसे करना है। उन्होंने बताया कि जनपद में सभी सीचसी, पीएचसी व जिला मुख्यालय पर कुल 18 कोल्ड चेन पॉइंट है। वैक्सीन के रखरखाव व सही तापमान की निगरानी के लिए आईएलआर में टेंपरेचर लॉगर लगा है, जिके जरिए ऑनलाइन तापमान की निगरानी की जाती है। ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से वैक्सीन के तापमान, स्टॉक, वेस्टेज आदि पर हर समय ऑनलाइन निगरानी की जा रही। इससे कोल्ड चेन मैनेजमेंट सहित अन्य जानकारियां भी आसानी से मिल रही हैं। अर्बन नोडल बीएन मिश्र ने वैक्सीन से संबंधित रिपोर्टिंग आदि के बारे में बारीकी से बताया। कहा कि प्रतिदिन की ऑनलाइन रिपोर्टिंग पर ध्यान दें। सिस्टम में रहकर काम करने से टीकाकरण कार्यक्रम संचालित करने में सुविधा होगी।
यूनिसेफ के श्री आलोक राय द्वारा वैक्सीन प्रबंधन पर चर्चा की। बताया कि इस समय वेस्टेज ज्यादा हो जा रहा है। आईएमआई व जेई टीकाकरण अभियान को देखते हुए वेस्टेज कम किया जाना जरूरी है। इसके लिए सभी को नई तकनीकि से अपडेट होना होगा। जिला सहायक शोध अधिकारी रवि श्रीवास्तव, आरबी गुप्ता, अरविंद पाल, मोहित व सभी कोल्ड चेन पॉइंट से दो कोल्ड चैन हैंडलर उपस्थित रहे।
         ➖   ➖    ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर