किसान बीमा योजना : किसानों को मिले 54 लाख
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
बस्ती ( सूवि.उप्र. ) । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसलों में होने वाली क्षति के सापेक्ष बीमा कंपनी के द्वारा कृषकों को क्लेम उपलब्ध कराई जाती है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है।
उन्होंने बताया कि खरीफ-2019 में जनपद के कुल 39503 कृषकों के फसल का बीमा कराया गया। विभिन्न ग्राम पंचायतों में धान की फसल में फसल की परिपक्वता अवस्था में अतिवृष्टि एवं फाल्स स्मट (अगिया रोग) के कारण उत्पादकता पर विपरीत प्रभाव पड़ा। राजस्व विभाग (भूलेख अनुभाग) की तरफ से ग्राम पंचायतों में धान की फसल की क्रॉप कटिंग सुनिश्चित की गई।
उन्होंने कहा कि क्रॉप कटिंग के आधार पर जिन ग्राम पंचायतों में औसत उत्पादकता से कम उत्पादन प्राप्त हुआ वहां के कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के दिशा निर्देशिका के अनुरूप यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंसोरेंस कंपनी लिमिटेड के द्वारा फसल में हुई क्षति का प्रतिपूर्ति क्लेम के रूप में कृषको के खाते में किया गया। जनपद में कुल 1861 कृषकों के खाते में 5490966 रुपए की प्रतिपूर्ति प्रेषित की गई है।
- - - - - - - - - - - -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628