कल सभी पीएचसी - सीएचसी पर लगेगा आरोग्य मेला : डीएम

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । रविवार 16 फरवरी को जिले के समस्त 39 पीएचसी/सीएचसी पर आरोग्य मेला आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रातः 10.00 बजे से अपराह्न 2.00 बजे तक सभी मरीजों की जांच की जाएगी तथा इलाज के लिए सलाह एवं दवाई दी जाएंगे। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उल्लेखनीय है कि 02 एवं 09 फरवरी को सभी सीएचसी/पीएचसी पर यह आरोग्य मेला आयोजित किया गया है। जहां लगभग 7000 मरीजों का चेकअप करके इलाज किया गया है। 



जिलाधिकारी ने सभी डॉक्टरों एवं मेडिकल स्टाफ को बधाई दिया है। उन्होंने आरोग्य मेला के लिए तैनात सभी डॉक्टर एवं मेडिकल स्टाफ को निर्देशित किया है कि वह समय से कार्य स्थल पर पहुंचकर आरोग्य मेला को सफल बनाएं। उन्होंने लोगों से भी अपील किया है कि वह अधिक से अधिक संख्या में सीएचसी/पीएचसी पर पहुंचकर आरोग्य मेला में दी जा रही सभी निःशुल्क सुविधाओं, जांच, एवं दवाओं का लाभ उठाएं। रविवार को आरोग्य मेलों का जिलाधिकारी, सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, सीएमओ डाॅ0 जेपी त्रिपाठी, सभी एसडीएम द्वारा निरीक्षण किया जायेंगा।
           -  -  -  -  -  - -  -  -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार