कायाकल्प अवार्ड के लिए टीबी अस्पताल का इम्तहान

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती  (उप्र.) । कायाकल्प की तीन सदस्यीय टीम बुधवार को जिला टीबी अस्पताल पहुंची। टीम दो दिनों तक अस्पताल का निरीक्षण कर यहां की व्यवस्था देखेगी। 600 बिंदुओं की जांच के बाद अपनी रिपोर्ट शासन को भेजेगी। न्यूनतम 70 प्रतिशत अंक हासिल होने पर अस्पताल का चयन कायाकल्प अवार्ड के लिए होगी। 



अलीगढ़ के जीरियाटिक केयर के कंसल्टेंट डॉ. राजेंद्र वैर्ष्णेय के नेतृत्व में आई कायाकल्प एक्सटर्नल ऐसेसमेंट टीम में बलरामपुर के जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम शिवेंद्रमनी व सुल्तानपुर जिले के जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम संतोष शामिल है। टीम ने अस्पताल की लैब, फार्मेसी, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था देखी। टीम ने अस्पताल के रिकार्ड का रख-रखाव व आलमारियों में रखी फाइलों की हालत देखी। भवन काफी पुराना होने के कारण सफाई ठीक से नहीं हो पा रही है। वॉयरिंग भी इससे उखड़ रही है। बंद पड़े शौचालये के बारे में पूछा तो बताया गया कि पानी की व्यवस्था न होने के कारण इसे बंद कर दिया गया है। मरीज, स्टॉफ के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था है। टीम ने अस्पताल परिसर में खाली पड़ी जमीन में छोटे छायादार व फलदार वृक्ष लगाने का सुझाव दिया। इसके अलावा बॉयोमेडिकल वेस्ट के लिए बंद पड़े एक कमरे का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया। टीम ने वार्डो में जाकर वहां की व्यवस्था देखी। जांच व दवा की व्यवस्था से टीम के लोग संतुष्ट दिखे। 
एडी हेल्थ डॉ. सीके शाही, सीएमओ डॉ. जेपी त्रिपाठी, सीएमएस टीबी अस्पताल डॉ. एके वर्मा, डीपीएम विश्व स्वास्थ्य संगठन राकेश पांडेय, जिला कंसल्टेंट क्वालिटी एश्योरेंस सेल डॉ. अजय कुमार, अस्पताल मैनेजर महिला अस्पताल नैना, सुधीर यादव, नीलम रानी जेम्स सहित अन्य अधिकारी व स्टॉफ निरीक्षण के समय मौजूद रहे। 
एक्सटर्नल व पीयर्स में पास हो चुका है अस्पताल
टीबी अस्पताल का एक्सटर्नल एसेसमेंट जून में तथा पीयर्स (बाहर की टीम द्वारा किया जाने वाला एसेसमेंट) अगस्त में हो चुका है। दोनों ही एसेसमेंट में अस्पताल को 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल हुए। इसके बाद इसका चयन एक्सटर्नल एसेसमेंट के लिए हुआ है। इसमें 70 प्रतिशत अंक हासिल करने पर अस्पताल को तीन लाख रुपए का कायाकल्प अवार्ड मिलेगा। ज्यादा अंक हासिल करने पर अवार्ड की राशि बढ़ जाती है।
            -   -   -   -   -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ बस्ती में विशाल प्रदर्शन, हर हाल में हो हिन्दुओं की रक्षा