हर हाल में ओवर लोडिंग रोके विभाग : आयुक्त अनिल कुमार सागर
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
बस्ती (सू.वि. उ. प्र.) । मंडलायुक्त अनिल कुमार सागर ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को गाड़ियों की ओवरलोडिंग रोकने के लिए सख्त हिदायत दिया है। वे आयुक्त सभागार में मण्डलीय परिवहन समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिकारी संयुक्त अभियान चलाकर रात में निकले, साथ में मजिस्ट्रेट पुलिस तथा परिवहन विभाग के अधिकारी रहे। चेकिंग के दौरान पकड़े गए वाहनों का समुचित धाराओं में चालान करें।
उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग से सड़कें क्षतिग्रस्त होती हैं। इनकी मरम्मत में काफी धनराशि खर्च हो जाती है। इसलिए ओवरलोडिंग रोकना बेहद जरूरी हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसी सड़कों को चिन्हित करें जिस पर बाहरी जिलों के वाहन जिले से होकर गुजरते हैं।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन बताया कि उन्होंने जनवरी माह में टांडा कलवारी मार्ग पर एडीएम के नेतृत्व में फोर्स लगाकर रात में चेकिंग करवाया था, जिसमें 13 गाड़ियां ओवरलोडिंग की पकड़ी गई थी। इस मार्ग पर नियमित रूप से अभियान चलाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि बस्ती में खनन का पट्टा स्वीकृत किया गया है। इस स्थल पर सीसीटीवी कैमरा तथा तौल कराने के लिए कांटा भी लगाया गया है। उससे ओवरलोडिंग रुकेगी।
बैठक का संचालन करते हुए आरटीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 8 गाड़ियां पहली बार तथा 25 गाड़ियां दो या दो से अधिक बार ओवरलोडिंग में चालान की गई हैं। मंडलायुक्त ने वाहन स्वामियों को सुनने के बाद निर्देश दिया कि पहली बार चालान हुई गाड़ियों से एक बार तथा अन्य 25 गाड़ियों से डबल शमन शुल्क जमा कराया जाएगा।
बैठक में उप परिवहन आयुक्त लखनऊ अनिल कुमार मिश्र, आरटीओ सगीर अहमद अंसारी, एआरटीओ अरुण कुमार चौबे, पीटीओ शैलेंद्र त्रिपाठी उपस्थित रहे।
. . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . .
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628