घर में विस्फोट, दो घर ध्वस्त, 5 घायल, वृद्धा गंभीर
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
पटना । यहां के गांधी मैदान इलाके में सुबह आठ बजे एक मकान में जोरदार बम विस्फोट हुआ है, जिसमें दो घर ध्वस्त हो चुके हैं। घटना में पांच लोगों के घायल होने की सूचना है। सभी घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। धमाका इतना जोरदार था कि दो मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। धमाके की गूंज कई किलोमीटर तक सुनाई दी।
जानकारी के मुताबिक पटना के गांधी मैदान के सालिमपुर अहरा के गली नंबर एक स्थित एक पुराने घर में दो बार विस्फोट होने की घटना से लोग दहशत में है। बम विस्फोट की बात सामने आने से लोग दहशत में हैं। मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। पांच लोगों के घायल होने की खबर है, जिसमें एक वृद्धा की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पुलिस मौजूद है, जांच की जा रही है। वहीं एफएसएल की टीम भी पहुंच रही है ।
लोगों ने बताया कि इस मकान में एक किराएदार रहता है वो आटोरिक्शा चलाता है। इस मकान की मालकिन नीतू देवी ने बताया कि उनके घर में किराएदार पिछले दो महीने से रह रहा था। किराएदार के बारे में मकानमालिक को भी कोई खास जानकारी नहीं है। आसपास घनी आबादी है, दो मकान ध्वस्त हो चुके हैं।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628