गर्भवती महिलाओं को मिलते हैं 5000

बस्ती ( सूवि. उप्र.) । प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत गर्भवती महिला की सही देखभाल करने तथा उसके उचित खानपान के लिए 5000 रुपए दिए जाते हैं। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी। उन्होंने बताया कि किसी भी सरकारी स्वास्थ्य इकाई पर 150 दिन के भीतर पंजीकरण कराने पर गर्भवती महिला को 1000 रुपये दिये जाएंगे। इसके लिए आवेदन पत्र के साथ पहचान पत्र तथा बैंक /पोस्ट ऑफिस का अकाउंट पासबुक देना होगा।



उन्होंने बताया कि प्रसव पूर्व एक जांच कराने तथा गर्भावस्था से 180 दिन बाद दो हजार रुपए दूसरी किस्त दी जाएगी। शिशु जन्म का पंजीकरण कराने तथा प्रथम चक्र के सभी टीका लगवाने के बाद दो हजार रुपये की तीसरी किस्त दी जाएगी। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ पाने के लिए आशा/एएनएम से संपर्क किया जा सकता है।
जिलाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2019-20 में 39780 लक्ष्य के सापेक्ष 30767 महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया गया है। इस पर 106933000 रुपये वितरित किए गए हैं। उन्होंने शेष 6878 का लक्ष्य 31 मार्च तक पूरा करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है।
    -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर