एक दिन सीओ बना सोनू , काटे कई चालान

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में फिल्म नायक की तर्ज पर युवक सोनू कोदो घंटे के लिए सर्किल ऑफिसर ट्रैफिक की जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान पुलिसवालों ने उसके आदेश को माना। युवक ने नियम तोड़ने वालों के चालान काटे और 1600 रुपए जुर्माना के तौर पर भी वसूला।



दरअसल, शहर के अलावलपुर मोड़ इलाके में रहने वाला सोनूचौहान मंगलवार को सुभाष चौराहे पर ट्रैफिक जाम में फंस गया। परेशान होकर वह सीधे एसएसपी कार्यालय शिकायत करने पहुंच गया। उसने एसएसपी सचिंद्र पटेल को शिकायती पत्र देकर कहा- 'कई बार लिखित शिकायत की है, लेकिन यातायात में कोई सुधार नहीं है। घंटों लोग जाम में फंसकर परेशान होते हैं।'एसएसपी ने उसकी बातों को ध्यान से सुना और एक दिन के लिए सीओ ट्रैफिक की जिम्मेदारी संभालने की चुनौती दे दी। यह भी पूछा कि अगर ये जिम्मेदारी मिल जाए तो व्यवस्था कैसे दुरुस्त करोगे ? यह सुनकर पहले सोनू पशोपेश में पड़ गया। बाद में उसने इस चुनौती को स्वीकार कर लिया।


उसके बाद एसएसपी सचिंद्र पटेल ने सोनू को दो घंटे के लिए यातायात का प्रबंधन करने की जिम्मेदारी दी और उसे सर्कल अधिकारी के पद पर 'यातायात स्वयंसेवक' के रूप में नामित किया। एसएसपी ने थाना प्रभारी प्रभाकर सागर और अन्य पुलिसकर्मियों को सोनू के हर आदेश को मानने के लिए कहा। सोनू सरकारी गाड़ी से सुभाष चौराहे पहुंचा, जहां उसने अपना अभियान चलाया। सोनू ने बस अड्डे पर अवैध रूप से खड़ी बसों को बाहर कराया । सोनू के साथ गए ट्रैफिक इंस्पेक्टर रामदत्त शर्मा ने बताया कि गलत पार्किंग के लिए और सड़क के गलत साइड पर गाड़ी चलाने के लिए आठ वाहनों को नोटिस जारी किया ।
          ➖   ➖  ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर