एएनएम सरिता निलंबित

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर एएनएम सरिता को निलंबित कर तथा चार्जसीट देने का निर्देश दिया है। उन्होंने सल्टौआ गोपालपुर ब्लाक के मझौवा खुर्द गाॅव में सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। 
गुटखा खाकर जिलाधिकारी के सामने उपस्थित होने पर उन्होंने प्रधानाध्यापक जेपी त्रिपाठी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया है। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी और एबीएसए को कार्य एवं आचरण में सुधार लाने का निर्देश दिया है।



तहसील समाधान दिवस के पश्चात मझौवा खुर्द गांव में चैपाल लगाकर विकास कार्यों के सत्यापन के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि एएनएम सरिता को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। पूछने पर उसने बताया कि इस योजना में 500000 रू0 का बीमा होता है। जबकि इस योजना में गर्भवती महिला को सही देख-भाल करने तथा उसे खान-पान के लिए तीन किस्तों में पाॅच हजार रूपये दिये जाते है। पोषण पुनर्वास केंद्र के बारे में भी एएनएम को कोई जानकारी नहीं थी। स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी भी प्रश्नों का समुचित उत्तर नहीं दे पाए। जिसके कारण जिलाधिकारी ने उन्हें भी प्रतिकूल प्रविष्टि दिया है।
प्राथमिक विद्यालय मझौवा खुर्द मैं कुल 265 छात्र-छात्राएं है, जिसमें से आज 201 उपस्थित रहे। जिलाधिकारी के पूछने पर प्रधानाचार्य ने बताया कि नवंबर माह में इनकी परीक्षा हुई थी, दिसंबर में कापी भी चेक हो गई परंतु अभी तक इनका नंबर ना तो रजिस्टर में दर्ज है और ना ही ऑनलाइन किया गया है। जिसके कारण विद्यालय की ग्रेडिंग नहीं हो पाई है। जिलाधिकारी ने स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि तहसील के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट की स्थिति, विद्यालय की ग्रेडिंग की सूचना पत्रावती पर उपलब्ध कराएं।
विकास कार्यों की सत्यापन के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि धन की उपलब्धता के वाबजूद गांव में कराए जाने वाले कार्यों की सूचना ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पल्लवी चैधरी समुचित जवाब नहीं दे पा रही हैं, पूछने पर उन्होंने बताया कि गांव में पूरे वर्ष में मात्र दो हैंडपंप की रिबोरिंग, दो खड़ंजा, दो अन्य कार्य कराए गए हैं। जनवरी माह में नव वर्ष नव उत्कर्ष के अंतर्गत कोई कार्य नहीं कराया गया है। खाते में जबकि 700000 रू0 उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने सख्त हिदायत दी है कि वित्तीय वर्ष के शेष दिनों में कार्य पूर्ण कराकर के रिपोर्ट दें। इसमें से लगभग 40 प्रतिशत कार्य विद्यालय में कराया जाएगा।



समीक्षा में उन्होंने पाया कि एनसीसी द्वारा स्थापित ट्रांसफार्मर 9 माह से खराब है और हैंडोवर ना होने के कारण विद्युत विभाग इसका प्रतिस्थापन नहीं करा पा रहा है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता से फोन पर वार्ता कर 3 दिन के भीतर नया ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश दिया। समीक्षा में उन्होंने पाया कि 18 घंटे की विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है और विद्युत आपूर्ति के समय में शटडाउन लेकर बकायेदारों का कनेक्शन विच्छेदन किया जाता है। उन्होंने निर्देश दिया कि रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति करें तथा विद्युत कटौती के समय में कनेक्शन विच्छेदन करें।
समीक्षा में जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गांव के 102 व्यक्तियों का चयन किया गया है। उनके निर्देश पर ग्राम सचिव ने सभी लाभार्थियों का नाम पढ़कर सुनाया। जिलाधिकारी ने बताया कि अप्रैल-मई माह से सभी लाभार्थियों को बारी-बारी से आवास की किस्त दी जाएगी।



समीक्षा में जिलाधिकारी ने पाया कि गांव में 16 इंडिया मार्क 2 हैंड पंप स्थापित है फिर भी गांव के लोग छोटे हैंडपंपों का पानी पी रहे हैं। उन्होंने ग्राम प्रधान तथा सचिव को निर्देश दिया कि अभियान चलाकर छोटे नलों का पानी प्रयोग करने पर प्रभावी रोक लगाएं। गांव को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग का निर्माण आरईडी विभाग द्वारा कराया गया है। जिसको 10 वर्ष पूरे हो गए हैं परंतु अभी तक पीडब्ल्यूडी को हस्तांतरित नहीं किया गया है। जिलाधिकारी ने हस्तांतरण की कार्यवाही पूरी करते हुए इसके पैच वर्क पूरा करने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने चैपाल में शौचालय निर्माण, मनरेगा के कार्यों, राशन कार्ड समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित पेंशन योजनाओं, स्कूलों में पाठ्यपुस्तक, स्वेटर, जूता-मोजा, बैग वितरण आदि की समीक्षा किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना तथा उसे दूर करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
चैपाल का संचालन परियोजना निदेशक आरपी सिंह ने किया। इस अवसर पर एसडीएम आसाराम वर्मा, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, उपायुक्त मनरेगा इंद्रपाल सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी शुभ नारायण राव, संदीप वर्मा, राम नगीना यादव तथा विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।
          -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर