ईनामी अपराधी गिरफ्तार

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


गोरखपुर (उ.प्र। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद  का 50 हजार का इनामी अपराधी देवेन्‍द्र यादव गोरखपुर में एसटीएफ के हत्‍थे चढ़ गया है। मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ ने कौव्‍वाबाग अंडरपास के पास घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसने एसटीएफ के ऊपर फायरिंग भी की।



 देवेन्‍द्र यादव पर पश्चिमी यूपी में हत्‍या और हत्‍या के प्रयास सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं। वह मूल रूप से फिरोजाबाद के कापावली पोस्ट नारखी का रहने वाला है। पकड़े जाने के बाद उसने एसटीएफ को बताया कि साल 2019 से गोरखपुर और महाराजगंज में रहकर फरारी काट रहा था।


    एसटीएफ ने यह कार्रवाई पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही की अगुवाई में की। कौव्‍वाबाग अंडरपास के पास पुलिस को देखते ही देवेंद्र ने फायरिंग कर भागने की कोशिश की। लेकिन एसटीएफ ने उसे दबोच लिया। उसके पास से एसटीएफ को 315 बोर का एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा मिला है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ बस्ती में विशाल प्रदर्शन, हर हाल में हो हिन्दुओं की रक्षा