दिव्यांगों के लिए चार दिन लगेंगे कैम्प
बस्ती (सूवि. उप्र.) । भारत सरकार के निर्देश पर दिव्यांगों का विशेष पहचान पत्र बनवाने के लिए 16 एवं 23 फरवरी तथा 9 एवं 15 मार्च को प्रत्येक ब्लाॅक पर कैम्प आयोजित करने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जिले में लगभग 11 हजार दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। इनकी सूची ब्लाॅकवार उपलब्ध करायी जा रही है।
उन्होंने निर्देश दिया कि ब्लाॅक, ग्रामवार, तिथिवार कैम्प निर्धारित करेंगे। ग्राम सचिव निर्धारित तिथि पर सम्बन्धित ग्राम के दिव्यांग को ब्लाक पर भेजेंगे। सभी दिव्यांग को अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, माता पिता का नाम, पता आदि देना होगा। दिव्यांग को मशीन पर अंगूठा लगाना होता है। इसलिए उन्हें स्वंयं ब्लाॅक तक आना होगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि पेंशन न पाने वाले दिव्यांग सी0एम0ओ0 से अपना प्रमाण पत्र बनवाकर वे विशेष पहचान पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। आॅनलाइन आवेदन करने पर विशेष पहचान पत्र डाक से दिव्यांग के पते पर प्राप्त होगा। बैठक का संचालन दिव्यांग कल्याण अधिकारी एस0के0 सिंह ने किया।
- - - - - - - - - - - - - -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628